*40 फिट गहरे कुंवे में गिरी बकरी को सकुशल निकाला गया बाहर।*
प्रतापगढ़। जनपद के विकास खण्ड संडवा चंद्रिका के ग्राम सभा पारा हमीदपुर के अन्तर्गत तेलिया गांव निवासी जगन्नाथ वर्मा कि बकरी एक 40 फीट गहरे कुंवे में गिर गई।
जानकारी होने पर बकरी के कुंवे में गिरने कि सूचना ग्रामीणों ने देर न करते हुए तत्काल ग्राम प्रधान रमा शंकर को दी।
मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रमा शंकर ने स्थिति को देखते हुए तुरंत फायर सर्विस कर्मियों को बुलाया और फायर सर्विस कर्मियों के साथ बारिश में भीगते हुए बचाव कार्य में जुट गए।
लम्बे लम्बे समय और लम्बे प्रयास के बाद फायर सर्विस कर्मियों ने बकरी को कुंवे से सकुशल बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
घटना उस समय की है जब बकरी खेतों में चरते हुए अचानक कुंवे में गिर गई थी, बकरी के बाहर निकलते ही सभी के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और फायर सर्विस कर्मियों की सराहना की, जिनकी तत्परता से यह सफल रेस्क्यू ऑपरेशन संभव हो पाया।

Mob.9795923636
