
सीडीओ से बीडीओ ने एपीओ (मनरेगा) के अनुशासनहीनता की शिकायत
प्रगति में सुधार हेतु एपीओ को हटाने और नए एपीओ तैनात करने की मांग
सीडीओ ने मामले को लिया संज्ञान एपीओ को भेजा लम्भुआ, नए एपीओ को दी तैनाती
सुलतानपुर: सीडीओ अंकुर कौशिक से बल्दीराय में बीडीओ प्रभार पर तैनात वैशाली चोपड़ा (आई ए एस) ने विकास खण्ड बल्दीराय में अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी के पद पर तैनात स्मिता सिंह द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत अपने पदीय दायित्वों / कर्तव्यों का समुचित ढंग से निर्वहन नहीं करने की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि शासनादेश के अनुरूप मनरेगा योजनान्तर्गत अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के जॉब चार्ट का निर्धारण किया गया है परन्तु जॉब चार्ट में निर्धारित दायित्वों के प्रति स्मिता सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी लापरवाह एवं उदासीन है, जिस कारण मनरेगा योजना सम्बन्धित विभिन्न समीक्षा बिन्दुओं पर विकास खण्ड की प्रगति अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा है स्पष्ट है कि स्मिता सिंह अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी के द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों का उल्लघंन किया जा रहा है तथा इनका
व्यवहार शिष्टाचार के अनुरूप भी नहीं है, जो कि कार्यालय में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। उनकी अनुशासनहीनता व लापरवाही के कारण विकास खण्ड में मनरेगा योजना पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
बीडीओ (आईएएस) ने सीडीओ अंकुर कौशिक से अनुरोध है कि स्मिता सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के स्थान पर किसी अन्य योग्य अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को नियुक्त करने की मांग की। उन्होंने कहा है कि जिससे शासन की महत्वाकांक्षी मनरेगा योजना का सुचारू संचालन एवं समीक्षा बिन्दुओं पर प्रगति सुनिश्चित करायी जा सकें।
सीडीओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नवीन मिश्रा को बल्दीराय ब्लाक का एपीओ नियुक्त किया। एपीओ स्मिता सिंह पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए लंभुआ ब्लाक में तैनात किया है।