
थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या पुलिस ने चोरी किये गये 02 अदद् फोन के साथ 02 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या , श्री राजकरन नय्यर द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्री श्रीयश त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27.08.2024 को निरीक्षक श्री रतन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 174/24 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.संदीप उपाध्याय पुत्र ललीत कुमार निवासी सिधौना थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या उम्र करीब 27 वर्ष 2. सौरभ सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम बलिया प्रताप थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या उम्र करीब 19 वर्ष को चोरी गये दो अदद मोबाइल (1.)आसमानी रंग का ओप्पो कम्पनी का रेनो 10 ,5G माडल CPH2531 व IMEI NO.865865065936692 ,865865065936684 (2.) मोबाइल रेडमी नोट 10 प्रो माडल नं0 M2101K6P व IMEI NO.868329053565119 ,868329053565127 के साथ सिधौना से आगे जाने पर वन विभाग द्वारा लगाए गये जंगल के पास रोड के किनारे से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.संदीप उपाध्याय पुत्र ललीत कुमार निवासी सिधौना थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
2. सौरभ सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम बलिया प्रताप थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
गिरफ्तारकर्ता टीम-
1. उ0नि0 सतीश चंद्र थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
2. उ0नि0 प्रशिक्षु विमल कुमार यादव थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
3. का0 अमन सचान थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।