
बड़ी खबर
स्वतंत्र कुमार गुप्त “मुन्ना”
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता
********************************
बिहार के जहानाबाद स्थित मखदुमपुर के वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में अचानक मची भगदड़ की चपेट में आकर 8 लोगों की मौत ……
मरने वालों में 3 महिलाएं शामिल…..

हादसे में कई श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर…….
जहानाबाद सदर अस्पताल में अभी 8 शवों को लाया गया है मृतकों की अभी ओर बढ़ सकती है संख्या……
बताते चलें कि सावन के महीने में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर बड़ी संख्या में जलाभिषेक करने के लिए आते हैं श्रद्धालु ……
घायलों का स्थानीय मखदुमपुर और सदर अस्पताल में किया जा रहा इलाज …….
जहानाबाद डीएम अलंकृता पांडे ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में कम से कम आठ लोगों की हो गई मौत ….नौ घायल हैं …..
नियंत्रण में है अब स्थित…
जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के अनुसार, ‘सूचना मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे …….मृतकों की…. की जा रही है शिनाख्त ……..