
आज गया नगर बरनवाल सेवा समिति के नेतृत्व में अहिबरन मेधा सम्मान समारोह का आयोजन 11 अगस्त 2024 (रविवार) को श्री मोहनलाल जीरादेई बरनवाल सेवा सदन, स्वराज्यपुरी रोड, गया में आयोजित किया गया ।
कार्य्रकम के प्रारम्भ में महाराजा अहिबरन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं अहिबरन आरती के द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया ।।
तदुपरांत अतिथि के तौर पर गया एयरपोर्ट में कार्यरत ट्रैफिक कंट्रोलर गौरव बरनवाल (देवरिया निवासी) एवं गया एयरपोर्ट पर ही कार्यरत मौसम विभाग वैज्ञानिक रौशन बरनवाल (बिहार शरीफ निवासी), आंतरिक वित्तीय सलाहकार, बिहार सरकार श्री अरविंद बरनवाल एवं CLD में क्लर्क पद पर कार्यरत नीरू बरनवाल (पकरी बरवां निवासी ) जी को सम्मान के साथ मंच पर स्थान दिया गया ।।
गया नगर में सक्रिय अन्य सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी मंच पर स्थान दिया गया ।।
विषय प्रवेश नगर समिति अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पवन जी के द्वारा किया गया।।
जिसमें उन्होंने बताया कि गया जिला के बरनवाल जाति के वैसे सभी होनहार जिन्होंने सत्र 2023-24 में मैट्रिक और इंटर में 80% से अधिक अंक प्राप्त किया साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है उन सभी को प्रशस्ति पत्र📜, शील्ड🏆 एवं कलम🖊️ देकर सम्मानित किया जाएगा ।
ऐसे कार्यक्रमो का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रतिभाओं को निखारना एवं नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य करती है ।।
कार्यक्रम में ही तीन माह पूर्व नगर समिति द्वारा आयोजित बरन समर कैम्प के सफल आयोजन में समाज की दो होनहार प्रतिभावान अन्नू बरनवाल (आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रशिक्षिका) एवं रुचि बरनवाल (मेहंदी की प्रशिक्षिका) से भी समाज को परिचय कराया गया ।।
अन्य वक्ताओं में कुंदन प्रकाश (अध्यक्ष, श्री मोहनलाल जीरादेई बरनवाल सेवा सदन) , महेंद्र प्रसाद (संरक्षक, गया नगर बरनवाल सेवा समिति) , जितेंद बरनवाल( उपाध्यक्ष, गया नगर बरनवाल सेवा समिति) जी ने भी मेधा सम्मान कार्यक्रम पर अपने विचार समाज के बीच रखा ।। विशिष्ठ सभी अतिथियों के जोशपूर्ण उद्धबोधन ने सम्मान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया ।।
मंच संचालन हिमांशु गौरव जी ने किया ।।
*उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त करने वालों में मैट्रिक के कुल 20 छात्र/छात्रा, इंटर के कुल 7 एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में उतीर्ण 23 होनहार इस सभागार में उपस्थित है ।। प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे अधिक 11 लोग शिक्षक पद के लिए चयनित हुए है ।।*
*सम्मान प्राप्त करने वाले अधिकतर बच्चों ने अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया ।।*
*वहीं शिक्षिका पद पर चयनित पल्लवी कुमारी जी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुराल के परिवार (बलराम बाबू) को दिया जिनके सहयोग और प्रेरणा से आज वो ये मुकाम हासिल की है ।।*
*चार्टेड अकाउंटेंट पद पर चयनित सृष्टि राज के माता पिता के नही होने पर वो अपने चाचा एवं चाची के सानिध्य में पढ़ाई की और आज वो ये मुकाम तक पहुंची है ।।*
*कुछ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई को दिया तो कुछ ने अभाव में भी लगन से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करके समाज के लिए आज एक उदाहरण बनी है ।।*
*शिक्षिका पद पर चयनित दो उम्मीदवार ऐसी थी जो प्रखंड स्तर पर पहले से ही कार्यरत रहते हुए सफलता प्राप्त की और उस सर्विस को छोड़कर शिक्षिका बनी है ।।*
*निरंजन कुमार जी की बेटी अंचला बादल ने स्कालरशिप प्राप्त करते हुए अमेरिका के एक बड़े यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया है*
*गुरुद्वारा की कुमारी मृणाल ने अपने पिता मुरारी प्रसाद के ऊपर एक हृदयस्पर्शी कविता सुनाकर सबो को कुछ पल भावुक कर दिया ।।*
*सम्मान समारोह उपरांत सचिव राकेश बरनवाल जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया ।।*
*अंत मे सभी लोगो ने सामूहिक रूप से स्वादिष्ट भोजन (कचौड़ी, सब्जी, खीर, चटनी और सलाद )का आनन्द लिया*
*समारोह में उपस्थित अन्य सदस्यों में नगर समिति कोषाध्यक्ष बिक्की बरनवाल, श्री मोहनलाल जीरादेई सेवा सदन के पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद (सहारा)* *एवं प्रशांत कुमार, श्री बरनवाल सेवा सदन गोल पत्थर के पदाधिकारी नारायण प्रसाद, कंचन कुमार, शिवनाथ प्रसाद*,
*बिहार प्रदेश बरनवाल महासभा के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री निरंजन कुमार, एवं नीरज बरनवाल जी*
*गया नगर बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा संगीता कश्यप एवं कोषाध्यक्ष निक्की बरनवाल गया नगर बरनवाल सेवा समिति के संरक्षक उमाशंकर बरनवाल , मानपुर महिला समिति की सचिव प्रतिभा आर्य , के अलावे गया नगर बरनवाल सेवा समिति के सक्रिय सदस्य विकास रंजन बरनवाल, उत्तम बरनवाल, जितेंद्र कुमार LG, विजय गोयल, राकेश (फुंटुश) , प्रवेश लाल ज्योति, विजय लाल, अजय राज, मनोज लाल, सुबोध कुमार, बैजनाथ प्रसाद, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार (पप्पू), बलजीत चंद्रा, अनिल कुमार, विजय लाल, बलराम प्रसाद, समीर कुमार सहित लगभग 300 पुरुषों एवं महिलाओं की उपस्थिति एवं अहम भूमिका रही ।*
*इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले सभी बन्धुओ एवं कार्यकारिणी सदस्यों को साधुवाद*
*विशेषकर शील्ड के प्रायोजक के रूप में संजय कुमार बरनवाल (RK DRUG) एवं जितेंद कुमार (जनता ट्यूबवेल) जी को आभार*
*भूलवश किन्ही का नाम छूट गया हो तो क्षमाप्रार्थी*
*प्रेम प्रकाश पवन* ✍🏻✍🏻