
विकासोनमुखी आम बजट 140 करोड़ देशवासियो की आशाओ, आकांक्षा और अमृतकाल के सभी संकल्प को सिद्ध करने वाला
नए बजट में किसानऔर सभी वर्गो पे रखा गया विशेष ध्यान -प्रिया कुमारी
लखपती दीदी योजना से महिलाओ को आत्मनिर्भर करेंगी नई बजट
गोरखपुर —————————
केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रस्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट की चेयरमेन व समाजसेवीका प्रिया कुमारी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त हुये कहाँ की मंगलवार को केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के द्वारा बजट पेश किया गया इस बजट से हर वर्ग की जनता को एवं महिलाओं को राहत मिलेगी,
यह बजट दूरगामी बजट है जिसमे महिलाओं को बहुत लाभ मिलेगा.
लखपती दीदी योजना से महिलाएं आत्म निर्भर बनेंगी.
इस बजट में किसान, युवा वर्ग, महिलाएं, रोजगार रोजगार को बढ़ावा देने वाला अति उत्तम बजट है. इस बजट में क़ृषि क्षेत्र उत्पादन पर जोर, युवाओं को सभी प्रदेशों में नए रोजगार के अवसर देखने को मिलेंगे.इस बजट में गांव और किसानों की चिंता की गई है समान्य वर्ग को टैक्स में विशेष लाभ दिया गया है. विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है. इसमें अंत्योदय की पावन भावना,
विकास की असीम सम्भावना और नवोंनमेश की नव -दृष्टि है.