
बड़ी खबर
ट्रेन की चपेट में आकर संग्रह अमीन एवं उनकी पुत्री की दर्दनाक मौत ……
जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता शमशुल हसन के भाई हैं मृतक फैज़ुल हसन…..
बिटिया की दवा लेकर घर लौटते समय हुई हृदय विदारक घटना…..
घोसी नगर में पूरे दिन रहा गम का माहौल……
********************************
सुदर्शन कुमार “अंजान”
वरिष्ठ पत्रकार
********************************
घोसी ….मऊ …. उत्तर प्रदेश
घोसी नगर के बड़ागांव निवासी एवं जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता शमसुल हसन के छोटे भाई व भतीजी की सोमवार को दिन में ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मऊ जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कई बार सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री रहे शमशुल हसन के छोटे भाई 52 वर्षीय फैज़ुल हसन घोसी तहसील में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत थे। मृदुल एवं हँसमुख स्वभाव के फैज़ुल हसन की 22 वर्षीय पुत्री सना को कान में समस्या आ जाने के कारण सुनाई कम देता था। इसी के इलाज के लिए पुत्री को साथ लेकर गये थे और दवा लेकर वापस ऑटो से बड़ागांव इमामबाड़े के पास उतर कर चालक को पैसा दे रहे थे। इस दौरान उनकी पुत्री घर पहुंचने की जल्दी में रेलवे लाइन की तरफ बने रास्ते पर आगे बढ़ गई। ट्रेन आने की आवाज सुनाई देते ही फैज़ुल हसन दौड़ते हुये रेलवे लाइन की तरफ भागे। तबतक ट्रेन बहुत करीब आ चुकी थी और बिटिया उसी तरफ बढ़ रही थी। बेटी को बचाने के लिये अपने जीवन की परवाह किये बिना वह भी आगे बढ़कर बिटिया को पकड़ कर अपनी तरफ खींचने के प्रयास में खुद भी ट्रेन की चपेट में आ गये और पिता पुत्री दोनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे नगर को झकझोर कर रख दिया। चारो तरफ शोक की लहर दौड़ पड़ी। लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े चले आये। इस दर्दनाक हादसे को देखकर आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर सीओ और कोतवाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिलाअस्पताल भेजवाया।