
महराजगंज, भिटौली थाना अंतर्गत चौकी शिकारपुर से लगभग100मीटर के दूरी पर लगभग 8बजे प्रातः आज दि 17/02/2024नहर नारायणी शाखा में एक अज्ञात युवक की तैरती हुई लाश मिली,सूचना पर चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेकर मोर्चरी हाऊस भेज दिये।
प्राप्त खबर के अनुसार आज शिकारपुर नहर नारायणी शाखा में आज प्रातः लगभग 8बजे एक अज्ञात युवक की तैरती हुई लाश मिली। सूचना पाकर चौकी प्रभारी आर सी वरूण अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करके थाना भिटौली प्रभारी पंकज कुमार गुप्ता को सूचित किए ।सूचना पाकर भिटौली प्रभारी अपने हमराही समेत मौके पर पहुंचे।पुलिस की निगरानी में अज्ञात युवक के शव को नहर से बाहर निकाला गया तथा पंचनामा के आधार पर युवक के शव को मोर्चरी हाऊस भेज दिया।जिसका हुलिया है,एक लावारिश शव पुरुष उम्र करीब 52वर्ष निचलौल नहर नारायणी शाखा से आया है,गठीला बदन गंदुम रंग गोल चेहरा लंबाई करीब 5फिट लूंगी हरे रंग चेकदार सफेद रंग शर्ट गले में माला पहना हुआ है।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज