
महराजगंज,पुरैना-चिउटहां मार्ग पर बसे घुघली विकास खंड के ग्राम बैरिया स्थित श्रीराम चौराहा के दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ के प्रथम दिन दिव्य कलश यात्रा निकाली गई।वैदिक मंत्रों ,मंगलगीतो एवं गगनभेदी नारों की गूंज से भक्तिमय व सुगन्धित हुए वातावरण के बीच 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा निकाली गई इस भव्य शोभायात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वज लिए हुए मंदिर के प्रधान पुजारी महंत जी महराज यज्ञाचार्य आचार्य कन्हैया मिश्र जी की टोली के नेतृत्व में चल रहे थे।उनके पीछे मण्डलेश्वर परदेसी गौड़ के अगुवाई में पीताम्बर वस्त्र धारण किए एवं शिर पर मंगल कलश लिए कुंवारी कन्याएं पंक्तिबद्ध होकर चल रही थीं । कन्याओं के पीछे महिलाओं की टोली मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं।महिलाओं के पीछे उत्साही युवकों की टोली ढोल नगाड़ों एवं मजीरे की थाप पर आनन्द नृत्य करते हुए चल रही थीं। उनके पीछे यज्ञ समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पटेल तथा मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल मद्धेशिया ,धर्मेंद्र पटेल, शैलेश पटेल,हेमन्त पटेल,राजकुमार पासवान, उमेश प्रजापति सहित बुजुर्गों एवं साधु-संतों तथा ग्राम वासियों की बड़ी टोली गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रही थी। सबसे पीछे मोटर साइकिल ,ट्रैक्टर ट्राली व अन्य चार पहिया वाहनों का काफिला चल रहा था। यज्ञ मंडप से निकली कलश यात्रा बैरिया ,सिरसिया,गोपाला, हड़तोड़हिया,हरखपुरा, मथौली टोला, खंडी चौरा,पुरैना, पटखौली, पिपरिया करंजहा अहिरौली होकर बरीगांव पहुंची जहां उतरबानी नदी के पवित्र जल से सभी कलशों में जल भरा गया । कलश यात्रा श्रीराम चौराहा होते हुए पुनः यज्ञ मंडप पहुंची । 33 कोटि देवी -देवताओं के आमंत्रण के साथ यज्ञ प्रारम्भ कर दिया गया। शोभायात्रा में श्री बागेश्वरी आदर्श रामलीला मंडली बरोहिया द्वारा सजाई गई श्रीराम, लक्ष्मण , सीता व हनुमान की अद्भुत झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज