धर्म के बंधन की दीवार को तोड़ प्रेमी युगल ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर लगाई सुरक्षा की गुहार
देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां गौरी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो समुदाय के युवक और युवती ने कुछ दिन पहले घर छोड़ दिया। दोनों ने शादी भी कर ली है। जिसका वीडियो बनाकर दोनों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जबकि युवती के पिता ने युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवती गुहार लगा रही है कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ घर छोड़कर गई है। उसने युवक से शादी भी कर ली है। पुलिस इस मामले में किसी को परेशान न करें, क्योंकि दोनों बालिग हैं और शादी अपनी मर्जी से किए हैं।
पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। जबकि दूसरी तरफ युवती के पिता ने युवक पर आरोप लगाया है कि वह बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। युवती के दो बैंक खाते में करीब छह लाख रुपये भी हैं। युवक मनबढ़ किस्म का है।
एसओ अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती की तलाश में कई जगहों पर दबिश भी दी गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों बालिग होने की बात बताई है। मामले की जांच की जा रही है।

