महाराजगंज- महराजगंज में महंत अवेद्यनाथ के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बोले CM योगी-
रक्षामंत्री जी की उत्तर प्रदेश जन्मभूमि भी है,कर्मभूमि भी है,हम प्रदेश वासियों की तरफ से उनका स्वागत करते हैं..
2014 से पहले देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा की क्या स्थिति थी,हम सब जानते है, जब मन करता था कोई घुसपैठ कर देता था,जब मन करे प्लेन हाईजैक कर लेता था,जब मन करे कोई कहीं और बम विस्फ़ोट कर देता था,कभी नक्सली हमला हो जाता था,लेकिन प्रधान मंत्री जी के देश संभालने और गृह और रक्षा सम्भालते हुए राजनाथ सिंह ने नेतृत्व दिया…!!
आज आप देख रहे होंगे दुनिया के देशों से आंख मिलाकर बात करने की स्थिति क्या है,दुश्मन पीछे हट जाता है…
जब इस देश मे शिक्षा का केंद्र नही था,तब ब्रह्मलीन गुरु दिग्विजयनाथ के नाम पर पूज्य अवेद्यनाथ जी ने इंटर कॉलेज की स्थापना इस क्षेत्र में किया था, बालिकाओं के लिए डिग्री कॉलेज भी उन्ही के प्रयासों से हुआ था,तब मान्यता लेने के लिए घूसखोरी चलती थी,गुरुजी ने मुझसे कहा एक बार प्रयास कर लो…मैंने प्रयास किया,उसके बाद मान्यता मिल गई….
जिस डिग्री को प्राप्त करने के लिए छात्र छात्राओं को 70 किलोमीटर दूर गोरखपुर जाना पड़ता था,लेकिन आज वही उच्च शिक्षा आज यहां छात्र ग्रहण कर रहे हैं….!!
यह महराजगंज चौक बाजार क्षेत्र अब विकास के साथ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है,सभी को मंगलमय शुभकामनाएं…
जयहिंद..

