महंत दिग्विजयनाथ राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
*महराजगंज चौक* बाजार महंत दिग्विजयनाथ राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अविनाश प्रताप सिंह जी, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर ने बताया कि महाराज द्वय ब्रह्मलीन दिग्विजय नाथ जी महाराज एवं ब्रह्मलीन अवेद्य नाथ जी महाराज के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके द्वारा बताए गए सिद्धांतों एवं नैतिक मूल्यों पर हम खरे उतरें तथा उनके जीवन आदर्शों से प्रेरित होकर के अपने जीवन को सफल बनाएं। आगे उन्होंने बताया कि हिंदू जाति और धर्म के प्रति महंत जी का संस्कारगत प्रेम था। देश की राजनीति और सामाजिक स्थितियों ने भी उनके सांस्कृतिक भाव को सुदृढ़ किया। भगवान गोरखनाथ के मंदिर की पवित्रता और आध्यात्मिक गरिमा ने मान, रक्षा तथा हिंदुत्व प्रेम के साथ ही हिंदू संस्कृति की रक्षा की भावना को और भी दृढ़ किया। कार्यक्रम में दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पवन पाण्डेय जी ने कहा कि अपने लक्ष्य को केंद्रित करके दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रयत्न करें यही महाराज के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसी क्रम में डॉ अमरनाथ तिवारी जी ने कहा कि प्रत्येक महापुरुषों का जीवन चरित्र आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श हुआ करता है। उन महापुरुषों के आदर्शों और नैतिक मूल्य का अनुपालन कर हम अपने जीवन को सफल बनाने में सहायक हो सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन महाविद्यालय की संस्कृत प्रवक्ता डॉ. मनीषा त्रिपाठी ने किया इस कार्यक्रम में अनेक छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

