जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना नगर के जमीन बरामदपुर वृद्धाश्रम में आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर…….
93 वृद्धजनों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण एवं दी गयी दवाएं……..
*************************************
************************************
मुहम्मदाबाद गोहना नगर के मोहल्ला जमीन बरामदपुर स्थित वृद्धाश्रम केंद्र पर अब्दुल समद अल्पसंख्यक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी अतरारी के प्रबंधक अनवार अहमद के तत्वावधान में रविवार को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
जिसमें आमंत्रित नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा 93 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उचित परामर्श के बाद निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
स्वैच्छिक संस्था स्वर्गीय तपेश्वर राम कल्याण समिति सैदपुर मुहम्मदाबाद गोहना द्वारा संचालित जमीन बरामदपुर के इस वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों को समर्पित यह शिविर बिल्कुल निःशुल्क रहा।
इसमें वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं का वितरण उक्त संस्था द्वारा योग्य चिकित्सको के सहयोग से किया गया।
इसमें मुहम्मदाबाद गोहना नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. आनंद कुमार एवं साजिदा क्लिनिक के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मुहम्मद बेलाल खां ने वृद्धजनों का बारी-बारी से परीक्षण कर परामर्श के बाद आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण किया।
उक्त डॉक्टर द्वय ने उपस्थित बृद्धजनों से कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए योग प्राणायाम करते रहें, खान-पान का भी ध्यान रखें; जिससे आप लोग निरोग रहेंगे।
इस स्वास्थ्य शिविर में सहयोग करने वालो को संस्था के प्रबंधक अनवार अहमद एवं लछिराम प्रसाद ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मृत्युंजय सिंह, दिव्यांशु पांडेय, तारिक खां, श्रीनारायण मिश्रा, दयानंद सिंह, जीशान खां, मेराज खां, जाने माने समाजसेवी एवम वरिष्ठ पत्रकार तारकेश्वर सिंह “अजीत” एवं अबूबकर आदि ने सहयोग किया।

