👉 ट्रैक्टर में लगी आटा चक्की का पत्थर टूटकर किशोरी के गले में धंसा मौत
अलीगढ़ में ट्रैक्टर में लगी आटा चक्की का पत्थर टूटकर किशोरी के गले में धंस गया. इससे किशोरी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अलीगढ़ :
जिले में एक दर्दनाक हादसे में 12 साल की किशोरी की मौत हो गई. दरअसल, ट्रैक्टर पर लगी आटा चक्की के पत्थर के पाट टूटकर किशोरी की गर्दन से जा टकराए.
इससे किशोरी की गर्दन कट गई और उसकी मौत हो गई. यह घटना थाना इगलास क्षेत्र के बूढ़ी नागर इलाके की है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
हादसे में गई किशोरी की जान.
परिजनों के मुताबिक थाना इगलास क्षेत्र के बूढ़ी नगला इलाके में गली-गली घूमकर आटा पीसने वाली मशीन ट्रैक्टर ट्राली में लगी थी . बताया जा रहा है कि आटा चक्की के पत्थर के पाट टूटकर किशोरी की गर्दन से जा टकराए. वहीं, इसकी चपेट में 12 साल की किशोरी लक्ष्मी आ गई. पत्थर से गर्दन कट जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लक्ष्मी के पिता ने बताया कि बेटी खेत में गोबर डालकर लौट रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली में बांधकर आटा चक्की की मशीन चल रही थी. उसका पाट निकलकर बाहर आया और बेटी की गर्दन से जा टकराया. इससे उसकी गर्दन कट गई और उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आटा चक्की सहित ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, थाना इगलास प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर अभी नहीं मिली है.
तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उधर, हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा

