👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 कड़ी सुरक्षा के बीच इरफान की 25 करोड़ की संपत्तियां आज हुई जब्त
विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान की कुल 25 करोड़ की संपत्ति चिह्नित की जा चुकी हैं। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इन संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। इसके पहले क्षेत्र में मुनादी कराई जाएगी।जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा के प्लाट पर कब्जे और आगजनी के आरोप में सपा विधायक इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी और उनके साथियों के नाम रिपोर्ट दर्ज है।
पुलिस विधायक समेत उनके करीबियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है। इसी क्रम में आरोपियों की संपत्तियां जब्त की जा रही हैं। इसके पहले पुलिस ने विधायक के साथी गैंगस्टर शौकत पहलवान के जाजमऊ हिलाल कंपाउंड के दो अपार्टमेंट के 27 फ्लैट, एक निमार्णाधीन अपार्टमेंट, ग्वालटोली सिविल लाइंस स्थित पांच फ्लैट जब्त किए थे। पुलिस अब तक करीब 28 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। इसके बाद विधायक, उनके भाई व पत्नी नसीम की संपत्तियां चिह्नित की गईं।
विधायक और उनकी पत्नी के नाम पर चकेरी के स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में केडीए के 162 वर्ग मीटर के तीन प्लाट हैं। एक प्लाट भाई रिजवान के नाम है। इनकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये है। वहीं, इरफान के नाम गाजियाबाद में मधुवन बापु धाम में 300 वर्ग मीटर का एक प्लाट व ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेस पार्क व्यू अपार्टमेंट में फ्लैट हैं, जिनकी कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है। सभी संपत्तियों की कीमत 25 करोड़ रुपये आंकी गई है। सोमवार को होने वाली कार्रवाई के लिए पुलिस और प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है।
निबंधन कार्यालय को दी जाएगी जिम्मेदारी
गाजियाबाद में प्लाट के जब्तीकरण के लिए वहां निबंधन कार्यालय को जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं एक टीम फ्लैट को सील करेगी।
विधायक और उनके परिवारीजनों की संपत्तियों को जब्त करने के आदेश दिए गए हैं। सोमवार को कार्रवाई की जाएगी। – आनंद प्रकाश तिवारी, संयुक्त पुलिस आयुक्त
शौकत की एक और संपत्ति की जाएगी जब्त
पुलिस अधिकारियों के अनुसार इरफान के गैंगस्टर साथी शौकत पहलवान ने आठ साल पहले सीबीसीआईडी दफ्तर कैंपस की भी रजिस्ट्री कराई थी। इसी कार्यालय के ऊपर उसने एक भवन निर्माण कराया, जिस पर उसका ताला लगा हुआ है।
पुलिस इस संपत्ति का मूल्यांकन करने के बाद इसे भी जब्त करेगी।

