👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 ग्रह कलेश के चलते की आत्महत्या का मामला सामने आया
👉 पूर्व में भी आत्महत्या का कर चुका है प्रयास
👉 मृतक के चार बच्चे हैं
👉 देवबंद सहारनपुर
देवबन्द खबर विस्तार से देवबंद घर की छत पर एक व्यक्ति की सर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पड़ोस में ही रहने वाला व्यक्ति था।मिली जानकारी के मुताबिक देवबंद के भायला रोड बाईपास स्थित खुशी पैलेस के बैक साइड में बनी नई कॉलोनी में असलम पुत्र असगर उम्र लगभग 35 साल ने गृह क्लेश के चलते अपनी गर्दन काट कर आत्महत्या कर ली। असलम ने अपने बराबर में रहने वाले मोनू की छत पर जाकर छुरी से अपनी गर्दन काट ली। सुबह जब असलम की बीवी छत पर गई तो उसकी चीख सुनकर मोनू ऊपर पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए।असलम की शादी को लगभग 13-14 वर्ष हुए थे और उसके 4 बच्चे भी हैं उसका सबसे बड़ा बेटा 12 वर्ष का है। असलम राजमिस्त्री का कार्य करता था। आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद रहता था बताया जाता है कि उसने कल भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन लोगों ने उसे समझा-बुझाकर रोक लिया था बताया जा रहा है कि रात भी उसका अपनी बीवी के साथ झगड़ा हुआ जिसके बाद उसने देर रात एक खौफनाक कदम उठाया।
👉

