👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 मुजफ्फरनगर मामूली बात पर चढ़त में चले लाठी-डंडे चार घायल
बुलेट बाइक से पटाखे जैसी आवाज छोड़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद संवाद न्यूज एजेंसी भोपा (मुजफ्फरनगर)। गांव सीताबपुरी में चढ़त के दौरान बुलेट बाइक से पटाखे जैसी आवाज छोड़ने को लेकर घराती और बरातियों में जमकर लाठी-डंडे चल गए।
इसमें दोनों ओर से चार लोग घायल हुए। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
गांव सीताबपुरी मे रामराज थाना के गांव बहादरपुर से बरात आई थी। चढ़त के दौरान एक बराती बुलेट बाइक से पटाखे जैसी आवाज निकाल रहा था। गांव के कुछ युवकों ने ऐसा करने से मना किया। इस पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज हो गई।
कुछ ही देर में आपस में बराती और घराती पक्ष के कई युवक आपस में भिड़ गए और जमकर लाठी डंडे चले। दोनों पक्षों से अरुण बहादरपुर, विकास, सौरभ सीताबपुरी आदि घायल हो गए।
इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे पर तमंचे की बट से हमला करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी का कहना है कि मामूली बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था।
मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उधर, गांव के कुछ लोग दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास कर रहे थे

