ब्रेकिंग सहारनपुर
👉अंबेहटा में लगा निशुल्क कैंप,सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ
✔️अंबेहटा:
कस्बे के केयर क्लीनिक पर आज एक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ अंबेहटा चौंकी प्रभारी संदीप अधाना ने फीता काटकर किया।शिविर में 210 मरीजों ने शुगर की जांच,बीपी की जांच,शरीर के तापमान की जांच,शरीर के ऑक्सीजन लेवल की जांच आदि का लाभ उठाया।क्लीनिक के संचालक डॉ दीक्षित चौधरी ने बताया कि मुलाना हॉस्पिटल की टीम ने इस निशुल्क शिविर में शिरकत की।मरीजों को निशुल्क दवाई वितरित की गई तथा खून की जांच पर 50 परसेंट की छूट दी गई.बताते चलें केयर क्लीनिक पर पिछले कुछ सालों से लगातार अलग-अलग हॉस्पिटल की टीमें बुलाकर निशुल्क चिकित्सा शिवित लगवाया जा रहा है।इस दौरान चौधरी बृजपाल सिंह,विनोद चौधरी, रजनीश चौधरी,अंकित चौधरी सहित पास पड़ोस के कई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद रहे।
विपिन चौधरी

