उत्तरप्रदेश-
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – शिवम् राज गोरखपुरी
लखनऊ- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी लखनऊ में 10 फरवरी को सुबह 9:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।
करीब 10:00 बजे वृंदावन कॉलोनी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे जहां पर डेढ़ घंटे वह रहेंगे।
उसके बाद वह 11:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे और 12:10 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
10 से 12 फरवरी तक होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पार्टनर देशों के साथ भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
पार्टनर देशों के साथ होने वाले सेसन में कंपनियों के साथ एमओयू को भी साइन किया जाएगा।
इस दौरान पार्टनर कंट्री के निवेशकों के साथ ₹3 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन होने की उम्मीद
सम्मिट के लिए 10 देश का चयन पार्टनर कंट्री के रूप में किया गया है।

