*‼अयोध्या पुलिस की प्रभावी पैरवी से एक नफर अभियुक्त राजेश को अंतर्गत धारा 304,323,504 भा.द.वि में 10 वर्ष सश्रम कारावास व ₹16000 अर्थदंड की मिली सजा‼
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – शिवम् राज गोरखपुरी
न्यायालय ASJ-1 फैजाबाद मे आज दिनांक 07/2/203 को सत्र परीक्षण संख्या 197/2013 अपराध संख्या 11/2013 अंतर्गत धारा धारा 304,323,504 भा.द.वि थाना बीकापुर जनपद अयोध्या में अभियुक्त राजेश को अंतर्गत धारा 304,323,504 भा.द.वि मे दोष सिद्ध किया गया है। जिसमें अभियुक्त राजेश को 10 वर्ष कारावास व ₹16000 अर्थदंड से दंडित किया गया है। अभियुक्त पूर्व से ही जिला कारागार मे निरूद्ध है। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करने वाले पैरोकार आरक्षी हे0का0 दिनेश थाना बीकापुर व लोक अभियोजक अभय वैश्य व अरूण कुमार तिवारी का योगदान सराहनीय रहा है।

