मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने को तैयार
पूरा बाजार(अयोध्या):-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने को तैयार 125 जोड़ों का सामूहिक विवाह में होना बताया जा रहा है प्रत्येक जोड़ों के साथ 20-20 लोगों को आने की अनुमति दी गई है। जिसकी तैयारियां समाचार पत्र में अल्पकालिक निविदा के माध्यम से फर्म को आमंत्रित किया गया है ।फर्म को तो टेंडर नहीं मिला है। एडीओ समाज कल्याण विवेक कुमार सिंह ने फोन पर जानकारी दी की भोजन व्यवस्था का टेंडर नीरज सिंह को दिया गया है ।अन्य कार्यों का किसको टेंडर दिया गया है। इसकी जानकारी देने से कतराते हुए फोन काट दिया। इससे स्पष्ट होता है कि भ्रष्टाचार को अंजाम देने की योजना तैयार कर ली गई है।
आपको बता दें कि 14 दिसंबर को विकासखंड मया बाजार में सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया था जिसमें दूसरे ही दिन 15000- 15000 लाभार्थियों से दलालों के माध्यम से लेकर उनके घर तक सामान पहुंचाने की खबर प्रकाश में आई थी वहां भी यही अधिकारी समाज कल्याण विवेक कुमार सिंह ही थे अब देखना है कि कल एडीओ समाज कल्याण विवेक कुमार सिंह दलालों के माध्यम से कितने जोड़ों की शादी मे ना शामिल होने पर उनके घरों तक सामान पहुंचाया जाएगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना विकास खंड कार्यालय पूरा बाजार के प्रांगण में संपन्न होनी है।
वहीं सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सामूहिक विवाह में कोई भी कमी मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है

