👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 70 लाख की लागत से बनने वाली सडक निर्माणकार्य का हुआ शुभारम्भ
👉 गंगोह गुडछप्पर मार्ग शिलापट का अनावरण करते सांसद प्रदीप चौधरी, गंगोह गुडछप्पर मार्ग निर्माण का फीता काटकर शुभारम्भ करते सांसद
👉 एनडी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बोलते विधायक किरत सिंह
👉 गंगोह सहारनपुर
आखिरकार चिरप्रतीक्षित गुड छप्पर मार्ग के पुर्न निर्माण कार्य का शुभारम्भ सांसद प्रदीप चौधरी द्वारा फीता काटकर व शिलापट अनावरण के साथ हो ही गया। जिससे 5 विद्यालयों के हजारों बच्चों व अभिभावकों ने खुशी जताई है।
नामदेव पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में सांसद व विधायक का आभार जताया गया। समारोह में सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि इस मार्ग की जर्जर हालत के कारण बच्चों, प्रातः भ्रमण करने और ऐतिहासिक गुडछप्पर मंदिर में आने जाने में परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि सीसी रोड व नाली निर्माण के साथ ही तारकोल से निर्मित सडक का कार्य दो माह में पुर्ण हो जायेगा। उन्होंने बच्चों को उनके स्वास्थ्य व खेलकूद को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम बनवाने का भी भरोसा दिलवाया। उन्होंने बच्चों को परीक्षा की टेंशन न लेने और नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया। मोदी सरकार द्वारा कैराना लोकसभा के लिए 9 हजार करोड रुपये देने पर आभार जताया। विपक्ष को आडे हाथों लेते हुए सांसद ने कहा कि उनका कार्य तो झूठ फरेब बोलकर पीएम मोदी को बदनाम करना मात्र रह गया है। उन्होने योगी सरकार के कार्यो को भी सराहा।
विधायक किरत सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास व सड़कों के लिए प्रयासरत रहने और आगामी वितवर्ष में विधानसभा की सभी सडके बनवाने और सांसद के साथ मुख्यमंत्री से स्टेडियम की बात करने का भरोसा दिलाया प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश चौधरी, सभासद नीरज अग्रवाल, नगराध्यक्ष दीपक गर्ग, प्रधानाचार्य संजय गुप्ता, मनोज गोयल, अंशिका चौधरी व बेटी प्रभजोत कौर ने भी अपनी बात रखी।
अध्यक्षता योगेंद्र गर्ग व संचालन प्रधानाचार्य रजनी व पंकज राजपूत ने किया
कार्यक्रम में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, जनार्धन दास, महेन्द्र वर्मा, योगेश गर्ग, मोल्हडमल गर्ग, पूर्व नगर पालिका सभासद डॉ राकेश गर्ग, नगर पालिका सभासद नीरज अग्रवाल, नरेंद्र तायल, डॉ अमित गर्ग, शशिकांत शर्मा, गगन गर्ग, प्रेसक्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र अरोडा, अरविन्द टेबक, राजेश्वर शर्मा, श्रवण शर्मा, पंकज प्रजापति, चंद्रपाल चौधरी बिराखेडी, नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग, डॉ वीर सिंह भावुक, गगन गर्ग, संजय कम्हेडा, पप्पू चौधरी रादौर, जेल सिंह भारती, मनीष गर्ग, शशांक गोयल, मनोज गोयल, अर्जुन सैनी उमा शर्मा बड़ी संख्या में गणमान्य कार्यक्रम कार्यक्रम में मौजूद रहे

