
बड़ी खबर
**************************************
उत्तर प्रदेश मैं एमएलसी चुनाव में बीजेपी को एक बार फिर मिली बड़ी सफलता ……
बीजेपी ने पांच में से चार सीटों पर जीत किया दर्ज……
एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में रहे सफल …….
समाजवादी पार्टी को पांचों ही सीटों पर हार का करना पड़ा है सामना ……….
बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड और झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर जीत किया दर्ज ……..
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने जीत किया दर्ज …….. डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने सपा प्रत्याशी को 51,257 वोटों के अंतर से हराया …….डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने लगातार तीसरी बार जीत किया दर्ज……..
गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड सीट पर बीजेपी के देवेंद्र प्रताप सिंह ने सपा प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य को 17,562 वोटों के अंतर से हराया………
कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक ने सपा के कमलेश यादव को 9331 वोटों से हराया ………
झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर बीजेपी के बाबूलाल तिवारी ने जीत किया दर्ज ………
बाबूलाल तिवारी ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुरेश तिवारी को 1403 वोटों से हराया………
कानपुर शिक्षक खंड पर बीजेपी को हार का करना पड़ा सामना …….
कानपुर शिक्षक खंड पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत किया दर्ज ………