
*✍️🚨मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने गयी पुलिस पर फायरिंग और पथराव, अभियुक्त को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस टीम
मुजफ्फरपुर में हत्याकांड के आऱोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर फायरिंग कर दी गयी. लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया. फायरिंग और पथराव में एक चौकीदार घायल हो गया है. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है.
घटना मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ स्थित चकमहम्मद में हुई है. पुलिस एक पुराने हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने पहुंची थी. दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि वहां एक फरार आरोपी मौजूद है. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी. वहां पहले से कुछ युवक मौजूद थे. पुलिस को शक था कि उनमें से ही एक हत्याकांड का फरार आरोपी है. ऐसे में पुलिस टीम ने सारे युवकों को घेर लिया.
खुद को पुलिस से घिरता देख आरोपियों ने फायरिंग कर दी. गिरफ्तारी से बचने के लिए युवकों ने पुलिस पर पत्थर चलाना भी शुरू कर दिया. इसके बाद वे पोखर मे कूद गये. वैसे पुलिस ने वहां से 4 युवकों को हिरासत मे लिया गया है. चारों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पत्थरबाजी से चौकीदार मुन्ना पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाये पैर मे चोट लगी है
उधर स्थानीय लोगों ने बताया की पुलिस कुछ युवको को पकड़ने के लिए आई थी. इसी दौरान पुलिस औऱ बदमाशों के बीच भिडंत हो गयी. स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस राजा ठाकुर हत्याकांड के दो आरोपियों को पकड़ने गई थी. इसी दौरान ये सारा वाका हुआ. 4 युवकों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पोखर की तलाशी ली. तलाशी में पोखर से धारदार चाकू बरामद हुआ है. स्थानीय लोगो ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस के सामने ही पिस्टल और दूसरे हथियार फेंका था. लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक चाकू बरामद किया है. अब तक पिस्टल बरामद नही किया जा सका है.