सम्मानित साथियों,
जो सही है वो सभी लोग जानते हैं और जो सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है वो सही नहीं है, आज इसी क्रम में जो कसरवल आंदोलन में पूर्व की सरकार के आतंक मचाया था, बल्कि निषाद समाज सविंधान में सूचीबद्ध मझवार, तुरैहा और शिल्पकार की पर्यायवाची जातियों के हक़ हकूक की प्राप्ति को लेकर था, अपनी माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन और शांतिपूर्वक आंदोलन की जगह सविधान देता है और हमारे शांतिपूर्ण आंदोलन में पुलिस ने गोली चलाई, और पुलिसिया गोली में मेरा एक भाई शहीद हो गया, और पुलिस ने खुद स्वीकार किया है की 04 राउंड की फ़ायरिंग की गई है जिसमें दो राउंड की गोली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिली है जो कंधे से लादकर सुजित जा रहा था, उसने 156 दाखिल किया और उस मुक़दमे में जज में तत्कालीन पुलिस कर्मियों को लेकर NBW वारंट जारी किया हुआ है।
आज मामले में आरोप पत्र दाखिल होना था, जिसका हमने विरोध किया है, और न्यायालय में अपना पक्ष दाखिल किया है की 302 का आरोप ग़लत है और निराधार है, क्यूँकि प्रक्रिया है, जो चार्जशीट में या एफ़आईआर में लिख जाता है उसके आधार पर कोर्ट संज्ञान लेती है, संज्ञान के बाद लोगों से साक्ष्य लिए जाते हैं, आज आरोप पत्र दाखिल हुआ है, जो भी चार्ज है उसका हमने विरोध किया है, और साक्ष्य को कोर्ट में दिया गया है। आज कुछ असामाजिक तत्व समाज में द्वेष पैदा करना चाहते हैं। समाज जानता है गोली किसने चलाई थी, और फ़र्ज़ी मुक़दमे में मुझे स्वयं फँसाया गया, साथ ही दो बच्चे जो पढ़े लिखे थे जिनसे पुलिस ने पूछा इसमें ज़्यादा पढ़ा कौन है एक ने कहा मैं BSC हूँ और एक ने कहा मैं ग्रैजूएट हूँ उसको फ़र्ज़ी कट्टा लाकर रात में दिखाया और 37 आंदोलनकारी के सामने वो कट्टा लाया गया था, यह सब जाँच का विषय और न्यायिक प्रक्रिया में समय लगता है, क्यूँकि साक्ष्य को वेरिफ़ाई किया जाता है और हमें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है। हमें न्याय ज़रूर मिलेगा।

