भिटौंली मे सेवा पखवाडा के तहत स्वक्षता अभियान का आयोजन किया गया
महराजगंज,घुघली ब्लाक अन्तर्गत भिटौंली बाजार मे देवा पखावाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वक्षता अभियान का आयोजन किया गया। इस समय बी जे पी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के प्रेस वार्ता मे सम्बोधन भी किये है, की देश को हर सम्भव प्रयास पार्टी कर्यकर्ता वहीं करे जिसमे लोकहित जनहित दर्शाता हो। यह कार्यक्रम बी जे पी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप कुमार उपाध्याय (अधिवक्ता )के नेतृत्व मे किया गया है। इस कार्यक्रम मे सदर विधायक जयमंगल कंनौजिया ने अपने साथियो सहित झाड़ू लगाकर स्वक्षता पर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम मे सदर ब्लाक प्रमुख विवेक जी, घुघली ब्लॉक प्रमुख ओमप्रकाश जायसवाल, मिठौरा ब्लॉक प्रमुख रामहरख , जिला मंत्री आशुतोष, ठाकुर रौनियार, संजीव शुक्ला आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

