कम्प्यूटर सीखने जा रही नाबालिग लड़की की दिनदहाड़े हत्या,
साइकिल से खींचकर रेत दिया गला
कम्प्यूटर सीखने जा रही नाबालिग लड़की की दिनदहाड़े हत्या, साइकिल से खींचकर रेत दिया गला
यूपी के महराजगंज में साइकिल से कम्प्यूटर सीखने जा रही एक नाबालिग लड़की की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। घात लगाकर बैठे बदमाशों ने लड़की को खींचकर दिनदहाड़े गला रेत दिया और शव को खेत में फेंक भाग गए।
कम्प्यूटर सीखने जा रही नाबालिग लड़की की दिनदहाड़े हत्या, साइकिल से खींचकर रेत दिया गला
साइकिल से कम्प्यूटर सीखने जा रही एक नाबालिग लड़की महराजगंज में दिन दहाड़े गला काटकर हत्या कर दी गई। लड़की कुशीनगर की रहने वाली थी जबकि वारदात सीमा से लगे महराजगंज जिले के घुघुली क्षेत्र के बारीगांव में हुई है।
कुशीनगर के गजरा गांव की इस लड़की का खून से लथपथ शव गांव के बगल के खेत में मिला। इस जघन्य वारदात की खबर आसपास के इलाकों में जंगल में आग की तरह फैल गई। क्षेत्र में सनसनी मच गई। मौके पर पुलिस के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। परिजनों ने किशोरी की पहचान कर ली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार दोपहर बाद कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम गजरा की एक किशोरी रोज की तरह साइकिल से घुघली के बारीगांव के राजी टोला स्थित मार्ग से होकर इंदरपुर चौराहे पर कम्प्यूटर सीखने जा रही थी। बताया जा रहा है कि पहले से किशोरी के इंतजार में छिपे हमलावरों ने राजी टोले के पास किशोरी के पहुंचते ही उसे पकड़ लिया। उसके गले पर धारदार हथियार से वार किया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को बगल के खेत में फेंककर हमलावर भाग निकले।

