शिकारपुर मे फर्जी दवा के दुकानों का भरमार, विभागीय अमला मस्त
महराजगंज, जनपद से महज 10 किलोमीटर पर एक शिकारपुर चर्चित चौराहा स्थित है। यहां अवैध रूप से दवा के दुकानदारों कई भरमार लगी हुई है। जसमे नशीली दवाओं की विक्रीकर अपना जेब गरम कर लोगो के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रहे है। नशीली दवाओं के विक्रेता विभागी अफसरों के इशारे पर देश के भविष्य(नवयुवकों )के साथ धोखा देने पर जुटे हुए हैं।आज तक इस विषय विभाग की नजर तक नहीं पड़ी। सुने मे यह भीं आता है की जनपद के ड्रग इंस्पेक्टर को शिकारपुर चौराहे से दलाल के माध्यम से बधी बधाई रकम पहुंच जाती है महोदय को दस्तक देने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

