गुलरिहा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपित के घर पुलिस ने कराई मुनादी
गोरखपुर – गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा महराजगंज के टोला मानीराम पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के फरार चल रहे आरोपित रामु पुत्र स्व हीरालाल के घर पर सोमवार की शाम गुलरिहा पुलिस ने मुनादी कराकर 82 का नोटिस चस्पा किया।
दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट का आरोपित रामु घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
सोमवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के घर मुनादी कराने के बाद 82 की कार्यवाही करते हुए नोटिस चस्पा किया।
इस दौरान सरहरी पुलिस चौकी प्रभारी सुदेश कुमार शर्मा, कॉस्टेबल मनोज तिवारी ,विनोद यादव समेत पुलिस टीम मौजूद रही।चौकी प्रभारी ने बताया की आरोपी के शीघ्र ही कोर्ट में पेश न होने पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

