गुलरिहा थाना क्षेत्र में बाइक की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत
अमूल रत्न न्यूज़ स्थानीय संवाददाता की रिपोर्ट
गोरखपुर – गुलरिहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जैनपुर के टोला मोहम्मद बरवां में बाइक की चपेट में आने से 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वहीं,दुर्घटना के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जैनपुर निवासी मोहम्मद बरवां निवासी जितेंद्र का रामनगर से गुलरिहा नहर की पटरी पिच मार्ग पर मकान है। जितेंद्र का बड़ा पुत्र 8 वर्षीय अमन सड़क के किनारे पैदल चल रहा था। इसी दौरान करमहां बुजुर्ग की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से बच्चे को कुचल दिया। जिसमें मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक आस पास के लोग दौड़कर पहुंचे तब तक बाइक सवार मौके से फरार हो गया। वहीं,घायल मासूम को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन घटना की सूचना गुलरिहा पुलिस के साथ ही डायल 112 नम्बर पर दे दी। अमन कक्षा एक में पढ़ता था। सूचना पाकर मौके पर भटहट चौकी प्रभारी ज्योति नारायन तिवारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। वहीं सीसीटीवी के फुटेज व वीडियो के आधार पर पुलिस बाइक के साथ ही चालक की तलाश शुरू कर दी है।

