परिवार परामर्श केंद्र ने दाम्पत्य जीवन सुखमय कर डाला
आज प्रार्थीनी सलोनी देवी पत्नी सत्येन्द्र निषाद काउंसलिंग 1.7.2022, और आज 11.7.2022 को की गई और इनको लगातार काउंसलिंग कर समझाया गया की दोनों झगड़ा लड़ाई न करें।
इस संदर्भ में दोनों पक्षों में परिवार परामर्श केंद्र में आमने-सामने बैठाकर समझाया गया और आज विदाई की जा रही है।
दोनों ही पक्ष काउंसलिंग के बाद अपना वैवाहिक जीवन आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ सहमत हुए इसका परिणाम सुखद निकला और काउंसलिंग टीम ने इस मामले को सुलझाते इस हुए मामले की रिपोर्ट लगाते हुए दोनों पक्षों में सहमति हो जाने पर राजी खुशी होकर बिना किसी दबाव के रहने को तैयार हैं।
इस काउंसलिंग में इस मामले को सुलझाने में परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी भूपेंद्र कुमार मिश्रा,
काउंसलर प्रिया कुमारी,
वशिष्ठ राय ,
हे.कां. मिथीलेश राय ,
कौशल्या चौहान,
करिश्मा गुप्ता, ,
रंजू मिश्रा,
रेनू उपाध्याय ,
अनीता पांडे ,
आरक्षी अनीता यादव ने अथक प्रयास किया।
परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इस दंपत्ति के सुखद जीवन की कामना करता है।

