
यशश्वी मुख्यमंत्री के आगमन पर तैयारियां जोरों पर,
महराजगंज,उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज दिनाक 4 सितम्बर को जनपद के फरेंदा विधान सभा क्षेत्र के बृजमनगंज विकासखण्ड में जी एस नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगड़ में बाढ़ राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों को बांटने आ रहे है।मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने प्रककल्न समिति सभापति ज्ञानेंद्र सिंह, फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया कार्यक्रम स्थल पर पहुचे।कार्यक्रम के बावत जानकारी ली ,हेलीपैड का निरीक्षण किया । प्राक्कलन समिति सभापति ने इस अवसर पर कहाकि हमारे मुख्यमंत्री जी संवेदनशील है आमजन की परेशानियों को बखूबी समझते है।इस लिए वह स्वयं बाढ़ पीड़ितों से मिलने उनकी परेशानी सुनने आ रहे है। नेपाल में भारी बारिश के कारण हमारे जनपद में बाढ़ आई है, लोगो के घरों में पानी घुस गया है ।फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहाकि जब जब जनपद में बाढ़ की त्रासदी आई हमारे मुख्यमंत्री जी स्वयं पीड़ितों का हाल लेने आये है,आज हमारा जिला बाढ़ से जूझ रहा है ऐसे में अभिभावक की भूमिका में हमारे मुख्यमंत्री जी हमारे बीच आ रहे है। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने कहाकि नेपाल में भारी बारिश के कारण नेपाली नदिया उफान पर है जिसके कारण जिले की नदियां तबाही मचा रही है, लोग परेशान है। हमारी सरकार ,हमारे मुख्यमंत्री ,हमारे जल शक्ति मंत्री जी लगातार संपर्क में है और जल्द से जल्द राहत पहुचाने का प्रयास कर रहे है बाद पीड़ितों को। इसी क्रम में हमारे मुखिया आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन हो रहा है। बाढ़ पीड़ितों को स्वयं राहत सामग्री बाटने आ रहे है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सेगारवाल , अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सचिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी बृजमनगंज, को विधायको ने आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर राकेश जॉयसवाल, पूर्व प्रमुख हरिश्चन्द्र सोनकर, मण्डल अध्यक्ष चंदू सिंह, वीरेंद्र लोहिया, संजीव शुक्ल, डब्बू सिंह, विपिन तिवारी सहित तमाम अधिकारी व भाजपाई मौज़ूद रहे।