
प्रयागराज में पथराव, मुरादाबाद में पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जुमे की नमाज के बाद यूपी में
शहर-शहर जमकर बवाल
जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहा है.
दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर भारी प्रदर्शन हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में नमाजी जमा हो गए.
प्रयागराज के हालात को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी जा रही है.
डीजीपी डीएस चौहान,
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी लखनऊ पुलिस हेड क्वार्टर कंट्रोल रूम में मौजूद हैं.
प्रयागराज में रुक रुक कर पथराव हो रहा है.
आगजनी भी हुई है.
पथराव के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
दरअसल………………
प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे की नमाज अदा करने के बाद लोग इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे.
पुलिस ने सबको समझाने की कोशिश की, तभी किसी ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव के कारण पुलिस को थोड़ा पीछे आना पड़ा. आंसू गैस के गोले दागे गए .
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद भयंकर पत्थरबाजी हुई. हालात यह है कि पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और धमकी देनी पड़ रही है कि- ‘अब बहुत हो गया है.’
पत्थरबाजी के दौरान भगदड़ मची, जिस वजह से सड़क पर चप्पलें बिखरी हुई हैं. लाउडस्पीकर पर पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों को पुलिस अधिकारी समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रयागराज के अलावा जुमे की नमाज के बाद मुरादाबाद में भी बवाल हुआ.
मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ. हंगामा थोड़ी देर के लिए शांत हुआ, लेकिन फिर बवाल शुरु हुआ और नूपुर शर्मा के फोटो को हवा में उड़ा कर प्रदर्शन किया. इस दौरान हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के मामले में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में प्रदर्शन हुआ. लखनऊ के टीले वाली मस्जिद में नमाज के बाद नारेबाजी की गई. मस्जिद की दीवार पर खड़े होकर लोगों ने नारेबाजी की. हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. इस वजह से भीड़ को पुलिस ने एक-एक करके मस्जिद से बाहर भेजा.
सहारनपुर में जुमे की नमाज़ के बाद जामा मस्जिद से निकलते हुए नमाज़ियों ने नारेबाज़ी की और नारेबाज़ी करते हुए मार्केट में आगे निकल गए. शहर के मुख्य चौराहे घंटाघर पर पहुंची. घंटाघर पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई और लोगों को हल्का प्रयोग करते हुए हटाया गया. मौके पर पहुंचे डीएम ने कहा कि कोई भी उपद्रवी बख्शा नहीं जाएगा.