
बिहारी छोरे से हुआ ऐसा इश्क कि शादी रचाने फिलीपींस से गोपालगंज आ पहुंची विदेशी दुल्हनिया!
Philippines Girl Marriage In Bihar: फिलीपींस से बिहार के गोपालगंज पहुंची वेलमुन डुमरा अपनी शादी के लिए स्पेशल वीजा लेकर भारत आई हैं. उसने धीरज के साथ हिंदू रीति-रिवाज और पूरे विधि विधान से साथ 18 मई की रात में गोपालगंज के मुरार बतराहा गांव में शादी रचाई.
शादी के बंधन में बंधे प्रेमी युगल फिलीपींस में नौकरी करते हैं
गोपालगंज. बिहार में अभी शादियों का सीजन चल रहा है. चारों तरफ बैंड-बाजा और बारात देखने को मिल रहा है लेकिन हम जो शादी आपको दिखा और बता रहे हैं वो जरा हट के है. अब आप सोच रहे हैं कि आखिर शादी में दुल्हा है, दुल्हन है, जश्न है तो नया क्या है. तो चलिए हम आपको बता रहे हैं कि शादी कुछ हट के है. कहा जा रहा है कि ये गोपालगंज के पहली शादी है जिसमें सात समंदर पार कर दुल्हनियां अपने प्यार को पाने के लिए गोपालगंज पहुंची है.