
माननीय मुख्यमंत्री जी,
उत्तर प्रदेश,
आपका ध्यान ग्राम सभा तिलौरी, विकासखंड लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़ की जनता की तरफ भी आकर्षित कराना चाहते हैं। जहां फर्जीवाड़ा शब्द भी बौना लगता है। हर काम सिर्फ कागज पर हुआ है। ग्राम सभा में सड़क, पानी, खड़ंजा, नाली और शौचालय हर काम का पैसा निकाला गया है, लेकिन जमीन पर कुछ भी कार्य नहीं हुआ है और आरटीआई डालने पर भी काम का ब्यौरा नहीं दिया जाता है। इसमें भी बंदरबांट की जाती है। इस ग्राम सभा में हद हो गई है, कोई भी जांच ग्रामसभा तक पहुंच ही नहीं पाती। लेन देन करके रफा-दफा कर दिया जाता है। अगर धरातल पर जांच हो जाए तो करोड़ों का गबन मिलेगा। इसकी वजह है वोटर लिस्ट में हेराफेरी करके एक ही प्रधान मोहम्मद अख्तर तो कभी उसकी पत्नी 26 साल से विराजमान है और बंदरबांट किए हुए हैं।
माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि जिला अधिकारी प्रतापगढ़ को आदेशित कर इस ग्राम सभा में कराए गए कार्यों की निष्पक्ष जांच कराकर जनता को लाभ देने की कृपा करें।
ग्राम सभा नागपुर तिलौरी शकूराबाद
विकासखंड लक्ष्मणपुर प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश