आंधी रोटी खाएंगे स्कुल जरुर जाएंगे नारे के साथ छात्रों ने निकाली रैली रैली के निकालने का सुरुवात प्राथमिक विद्यालय स्कुल के अध्यक्ष पप्पू जायसवाल सभासद प्रतिनिधि मार्कंडेय बर्मा फिता काटकर रैली की सुरुवात की ।
नगर पंचायत सेवरही के अम्बेडकर नगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में एडमिशन कराने का अपील स्कुल के अध्यक्ष पप्पू जायसवाल ने की साथ ही अम्बेडकर नगर होते हुए गाधी नगर में स्कुल चलो अभियान के तहत बिच बिच मे नारा लगाते हुए रैली निकाली गई वही सभाषद प्रतिनिधि मार्कंडेय बर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा निशुल्क एडमिशन की व्यवस्था की गईं है अपने अपने बच्चों को जरुर सरकारी स्कुल में नामांकन कराए स्कुल के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि हमारे स्कुल में कोई शिक्षा से बंचित न रह जाए डोर टु डोर अभिभावको से मिलकर नामांकन कराने की अपील की जा रही है । इस मौके पर उपस्थित प्राथमिक विद्यालय स्कुल के अध्यक्ष पप्पू जायसवाल सभासद प्रतिनिधि मार्कंडेय बर्मा प्राधानाचार्य उमा राय समाजसेवी मनीष कुमार मिंटू शिक्षक सुधा जायसवाल ममता तिवारी सीमा सिंह इत्यादि लोग मौजुद रहे