*ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हजारों कुंतल लहन व कच्ची शराब को किया गया नष्ट*
गोरखपुर।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना के नेतृत्व में राजघाट पुलिस ने अमरूतानी में हजारों कुंतल लहंन व कच्ची शराब पकड़ा सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए गोरखपुर का प्रशासन अवैध तरीके से बिकने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीणा के नेतृत्व में राजघाट पुलिस के साथ अमरुतानी में छापा डालकर हजारों कुंतल लहन व कच्ची शराब को नष्ट किया जिससे चुनाव में कच्ची शराब ना उपयोग हो सके ऐसे लोगों पर बराबर कार्रवाई होती रहेगी जिससे चुनाव के दौरान कच्ची शराब का उपयोग ना हो सके और सकुशल चुनाव संपन्न हो सके कच्ची शराब को बेचते हुई अगर जो भी पकड़ा जाएगा उनके खिलाफ एनएसए के अंतर्गत कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा जिससे अवैध मादक कार्यों में लिप्त अपराधियों पर अंकुश लग सके।

