बलिया से माफी मांग लो संजय निषाद
भाजपा मैत्री रंजना सिंह की कलम से
वरिष्ठ संवाददाता अजय कुमार उपाध्याय अमूल्य रत्न न्यूज़
मैं निषाद पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री संजय निषाद जी से दो शब्द कहना चाहूंगी आप माफी मांग लो मंत्री जी बलिया से,
आप जो भी हैं माननीय है, आप पार्टी के अपने विचार रख सकते है विरोध भी कर सकते हैं अन्य की तरह,
सरकार के खिलाफ भी बोल सकते है पक्ष विपक्ष की तरह,भले ही आप से गठ बंधन है ।
लेकिन हमारे बलिया पर उंगली उठाने का हक आप को किसने दे दिया माननीय मंत्री जी ??
बात हमारे बागी बलिया की है बलिया के सम्मान की है, हमारे अस्तित्व की है हमारे इतिहास पर उंगली उठाने वाले की है
नीच मानसिकता की सोच से भरे व्यक्ति की है,
वो आका हो या किसी का काका हो अपने वाणी पर कंट्रोल नही है रखता है जो वीना लगाम मेरे बलिया के इतिहास पर उंगली उठाता है
जो हमारे बलिया के महान वीर क्रांति कारीयों को विकाऊं कहता है,
जो खुद को बेचता चंद नोटों से है वह व्यक्ति हमारे गौरव हमारा सम्मान जिसका नाम ( बलिया )अन्य स्टेट में भी बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है
जो सप्तऋषियों की धरती, भृगु बाबा की तपोभूमि और हमारे बलिया के वीर सपूतों और क्रांति कारीयो की धरती है,
जो 18 सौ 57 में भारत माता के महान वीर क्रांतिकारी सपूत मंगल पांडेय जी की धरती है
जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बैरक पूर में गोली चलाकर क्रांति की विगुल फूंकी थी वैसे क्रांति करियों की धरती बलिया है
और हमारा बलिया देश आजाद होने के पहले है ही 19अगस्त 1942में चित्तू पांडेय जी के नेतृत्व में 14 दिन के लिए आज हुआ था
अभी तो यह शुरुआत है मेरे क्रांति करियों के नामो की,
आप को अभी पता नही मंत्री जी बलिया की बच्चा बच्चा क्रांतिकारी है और यहां हर घर में एक नेता है और गलत के खिलाफ आवाज यही से उठती है और देश भक्ति की ज्वाला हर एक के सीने मे सदैव रहती है
हमरा बलिया किसी का अपमान नही करता है सम्मान और प्रेम सीखना है तो बलिया में आवो किसी के भी दरवाजे पर बैठना मंत्री जी हर जगह तुमको सम्मान ही मिलेगा,

