यह है (mjहब की खुबसुरती)
(बाराबंकी यूपी) में ये घटना गुरुवार देर रात देवा कोतवाली क्षेत्र के कमाल तकिया गांव की है।
कमाल तकिया गांव का हफीजुल्ला उर्फ रियाज (50) कबाड़ का काम करता था। हफीजुल्लाह ने तीन निकाह किए थे। तीसरी शादी उसने अपनी दूसरी पत्नी की मां से की थी। पहली पत्नी से हफीजुल्ला को पांच बच्चे हुए थे। इसके बाद उसने दूसरा निकाह किया। दूसरी पत्नी से उसे एक बेटी हुई।
करीब 15 साल पहले उसने अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दे दी। इसके बाद उसने अपनी दूसरी बीबी की मां जुबैदा से तीसरी शादी कर ली। जुबैदा की तीन बेटियां थीं। बड़ी बेटी, हफीजुल्ला की दूसरी पत्नी थी।
हफीजुल्ला से निकाह करने के बाद जुबैदा अपनी बेटियों के साथ उसी के साथ रहने लगी। उसकी दूसरी पत्नी यानी जुबैदा की बड़ी बेटी ने तलाक के बाद अकबर अली से दूसरी शादी कर ली।जुबैदा ने बताया- पिछले कुछ समय से हफीजुल्ला की नीयत उनकी बेटी जोया (23) पर खराब रहने लगी। उसने कई बार जोया के साथ संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन वह मना करती रही। गुरुवार रात में वह अपनी सबसे छोटी बेटी के साथ छत पर सो रही थी।
मझली बेटी जोया नीचे सो रही थी। उसने रात में जोया के साथ संबंध बनाने की कोशिश की। जोया ने विरोध किया। उसने जबर्दस्ती करने की कोशिश की तो शोर मचाया। गुस्से में हफीजुल्ला ने चा•कू से उसका गला रे•त दिया। इसके बाद वह वहीं बैठा रहा। उसके अंदर डर नाम की चीज एकदम नहीं थी। पड़ोस के लोगों ने फोन कर पुलिस बुलाया

