हृदय विदारक घटना!
लखनऊ के मोहनलालगंज के धनुवासाड़ गांव के किसान सुरेश कुमार यादव का इकलौता बेटा यश कक्षा छह का छात्र था।
स्थानीय संवाददाता
सोमवार को बैंक में रकम निकालने
गए सुरेश को पता चला कि उनके खाते से १३ लाख निकल गए। बैंक मैनेजर से शिकायत की तो बैंक स्टेटमेंट निकाला गया, पता चला कि सारा पैसा ऑनलाइन गेम में खर्च हुआ है. सुरेश ने घर पर आकर बताई तब बेटा वहीं पर था, खाते से रकम गायब होने की जानकारी उजागर होने के बाद पढ़ाई के बहाने बैग लेकर छत पर बने कमरे में चला गया। डर के मारे फंदा लगा लिया।
गौरतलब है कि साल 2022 में सरकार ने डाटा प्राइवेसी और सुरक्षा के चलते फ्री फायर गेम को बैन कर दिया था, लेकिन अभी भी यह लिंक के जरिए लोगों की पहुंच में है।
इंटरनेट की दुनिया में दिन-रात बढ़ते साइबर अपराध धीरे-धीरे आम लोगों तक पहुंच चुके हैं एक दिन यह साइबर अपराध इतने ज्यादा हो जाएंगे कि इन पर रोक लगानी भी मुश्किल हो जाएगी…इस डिजिटल अपराध पर कैसे रोक लगे? कैसे बच्चे बचाए जा सकें , इस पर सबको मंथन करना ही होगा!!!😞