
*थाना भीरा पुलिस द्वारा, गुमशुदा किशोर सौरभ की हत्या में संलिप्त वांछित अभियुक्त जिशान को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार; अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद*
*भीरा खीरी।* पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना भीरा गोपाल नारायण सिंह के नेतृत्व में दिनांक 07.09.25 को पंजीकृत मु0अ0सं0 337/2025 धारा 140(1)/103(1)/238(a) बीएनएस से संबंधित गुमशुदा किशोर सौरभ की हत्या की घटना में संलिप्त/वांछित अभियुक्त जिशान पुत्र अली शेर निवासी ग्राम सलामतनगर भट्टा कस्बा भीरा को थाना भीरा पुलिस द्वारा,भीरा धर्मापुर रोड ग्राम मेड़ईपुरवा के पहले वहद ग्राम मेड़ईपुरवा से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुये हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 346/25 धारा 109(1) बीएनएस (पुलिस मुठभेड़) व 3/25/28 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
अभियुक्त जिशान उपरोक्त द्वारा अपने साथियो 1.शादाब पुत्र इकरार निवासी ग्राम सलामतनगर भट्टा थाना भीरा जनपद खीरी 2.रियासत खान पुत्र बाबू खान निवासी ग्राम सलामतनगर भट्टा थाना भीरा जनपद खीरी 3. इरशाद पुत्र वहीद खान नि0 इन्द्रानगर वार्ड नं0 01 कस्बा व थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत हालपता सलामत नगर भट्टा कस्बा व थाना भीरा जनपद खीरी के साथ मिलकर शाम करीब 07.30 बजे सौऱभ उम्र करीब 15 वर्ष पुत्र विजय कुमार लोधी निवासी ग्राम लालजीपुरवा थाना भीरा जनपद खीरी को पूर्व की मित्रता के कारण बहलाकर कर अपने निमार्णाधीन मकान पर बुलाकर घऱ वालो से पैसे लेने के मंशा से बंधक बनाने का प्रयास किया गया। सौरभ के विरोध करने पर अभियुक्त उक्त अपने साथियो के साथ मिलकर शौरभ का गला घोटकर हत्या कर दी गयी तथा शव को दो मोटर साइकिलो से ले जाकर करीब 04 किमी दूर गन्ने के खेत में छिपा दिया गया सौरभ के घऱ न पहुचंने पर पिता विजय कुमार द्वारा दिनांक 07.09.2025 को थाना भीरा पर तहरीर देकर मु0अ0सं0 337/2025 धारा-137(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था । जिशान के साथी शादाब व रियासत को हिरासत में लेकर की गई गहन पूछताछ में उनके द्वारा जुर्म इकबाल करते हुए स्वंय चलकर सौऱभ का शव तथा मोबाइल फोन बरामद कराया गया जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त धारा-137(2) बीएनएस से धारा-140(1)/103(1)/238(a)बीएनएस में तरमीम होकर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
जिशान पुत्र अली शेर निवासी ग्राम सलामतनगर भट्टा कस्बा व थाना भीरा जनपद खीरी
*बरामदगी का विवरण*
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होना ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
1.मु0अ0सं0 337/2025 विलोपन धारा-137(2) व बढोत्तरी धारा-140(1)/103(1)/238(a) बीएनएस थाना भीरा जनपद खीरी
2.मु0अ0सं0 346/2025 धारा 109(1) बीएनएस (पुलिस मुठभेड) व 3/25/28 आर्म्स एक्ट थाना भीरा जनपद खीरी
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक गोपाल नारायण सिंह थाना भीरा जनपद खीरी
2.व0उ0नि0 अवनीश कुमार थाना भीरा जनपद खीरी
3.हे0का0 देवव्रत सिंह थाना भीरा जनपद खीरी
4.का0 तुषार कुमार थाना भीरा जनपद खीरी
5.का0 जगजीवन थाना भीरा जनपद खीरी
6.का0 मुलायम यादव थाना भीरा जनपद खीरी