
राघवेंद्र हत्याकांड के शूटरों के एनकाउंटर पर क्या बोली राघवेंद्र की पत्नी…….
प्रेस विज्ञप्ति ~~
मेरे पति राघवेन्द्र बाजपेई हत्याकांड खुलासे के नाम पर पुलिस क्यों कर रही बार-बार लीपापोती ~ रश्मि बाजपेई
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सीतापुर!
आखिर दैनिक जागरण महोली पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई हत्याकांड में पुलिस प्रशासन सीतापुर बार बार खुलासे के नाम पर फर्जी खुलासे का सहारा लेकर अपनी पीठ थपथपाने पर क्यों आमादा है!
यह बात स्व० राघवेन्द्र बाजपेई की पत्नी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही गई!
उन्होंने कहा कि प्रशासन से लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मा०आदित्य नाथ तक मैंने और मेरे परिवार ने गुहार लगाई कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई के माध्यम से कराई जाए?
पऱंतु हम सभी द्वारा की गई इस गुजारिश पर कोई भी संज्ञान न लेकर आज सुबह पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा मीडिया में प्रसारित बयान सुनकर हम सभी को बहुत ही आत्मिक कष्ट इस बात से हुआ कि एक बार फिर इस हत्याकांड में दो मुस्लिम समुदाय से जुड़े इनामिया घोषित अपराधियों को ढेर करके पुलिस विभाग झूठ के सहारे अपना बचाव कर राघवेन्द्र हत्याकांड को ठंडे बस्ते में डालना चाहता है!
जबकि इससे पहले पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्य तीन लोगों को इस हत्याकांड में आरोपी घोषित किया गया था?
फिर अचानक इन दो कथित हत्यारों को काउंटर के बाद हत्यारा साबित किया जा रहा है जिनका इससे पहले इस हत्याकांड में इनमें से किसी का नाम नहीं था!
मीडिया के माध्यम से आप सभी से अपील है कि मेरे पति के दिन दहाड़े हुए हत्याकांड में शामिल लोगों के नाम उजागर कर उन्हें दंडित किया जाए?
यह तभी संभव है जब इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए!मै तब तक चुप नहीं बैठूंगी जब तक मेरे पति के असली हत्यारों को सजा नहीं मिलती!
राघवेंद्र की पत्नी के अनुसार आज की मुठभेड़ में मारे गए दोनों मुस्लिम नहीं बल्कि उपनाम मुस्लिम है