
प्रेस नोट
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बरनवाल संतोष नयन जी व राष्ट्रीय महासचिव श्री भारत भुषण जी श्री वास्तव साहब के निर्देशों को ध्यानस्थ रखते हुए श्री जगदीश चन्द्र जी हरारीया इंडियन पुलिस महा संघ के असिस्टेंट स्टेट हेड के मुख्य आतिथ्य में आज परम पुज्यनीय गुरुदेव श्री श्री श्री 108 कमलेश जी शर्मा पीठासीन श्री बाबा श्याम मंदिर सिखवाल नगर रतलाम का चरण पुजन कर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाकर गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त कराते हुए आम जन के साथ सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक व भोतीकता वादी कार्यों में होने वाले भ्रष्टाचार से बचाव हेतु संगठन के कार्यों का उल्लेख करते हुए संगठन को गती प्रदान करने के विषय में चर्चा कर आम जन को भ्रष्टाचार से उन्मुलन के लिए उपस्थित पदाधिकारी गण एवं सदस्यों ने विस्तार से चर्चा करते हुए संगठन को आगे बढ़ाने का प्रण किया जहां उपस्थित पदाधिकारी गण व सदस्य ईस प्रकार रहे
आज का कार्यक्रम बाबा श्याम मंदिर रतलाम गुरुजी का स्वागत
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक संघ