
* सांगीपुर प्रतापगढ़*
*अमूल्यरत्न न्यूज राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका*
*पुलिस कर रही खुलेआम गुंडई*
*चेकिंग के दौरान हेलमेट और गाड़ी के पेपर सब कुछ होने के बावजूद भी काटा चालान*
*5000 रुपये दरोगा साहब को रंगदारी ना देने पर पीड़ित का काटा चालान*
*SI विनय प्रताप सिंह की गुंडई का वीडियो हो रहा वायरल*
मामला सांगीपुर थाना क्षेत्र से जुडा हुआ है। पीड़ित सोनू वर्मा सुत रामेश्वर वर्मा निवासी ग्राम कमयनपुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ का मूल निवासी है। पीड़ित डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर फार्मेसी के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगीपुर में 6 माह की ट्रेनिंग के तहत सुबह 8 बजे से 2 बजे तक प्रशिक्षु के रूप में तैनात है l घटना कल दिनांक 18.06.2025 को समय दोपहर 2:20 बजे की है l स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी होने के बाद अपनी मोटर साइकिल यमहा आर वन फाइव रजिस्ट्रेशन नम्बर UP72 BW1373 से जैसे ही देऊम चौराहे पहुंचा। वहां वैरेकेटिंग के पास खड़े SI इन्द्रेश प्रजापति, SI विनय प्रताप सिंह , हेडकांस्टेबल कमला शंकर दूबे,कांस्टेबल संतोष कुमार यादव ये लोग चेकिंग लगाए थे। SI विनय प्रताप सिंह ने रुकने का इशारा किया और गाड़ी का कागजात दिखाने को कहा,सोनू वर्मा ने गाड़ी के कागजात एवं ड्राविंग लाइसेंस दिखाया, उसके बाद उग्र SI द्वारा 5,000/- रु० की मांग की गयी l ज़ब पीड़ित सोनू ने देने में असमर्थता जतायी, तो उक्त SI द्वारा प्रार्थी को माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ देना शुरू कर दिया l मना करने पर हाथापाई व मुकदमे की धमकी देने लगे l सारा कागजात होने के बावजूद गाड़ी का चालान कर दिया l पीड़ित सोनू ने मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा, तो उसका मोबाइल व गाड़ी छीन लिया और हेलमेट उतरवा लिया गया और बिना हेलमेट का भी चालान कर दिया l उक्त घटना की वीडियो का कुछ अंश पीड़ित के मोबाइल में मौजूद है l इस वीडियो को SI द्वारा डिलीट करने की कोशिश की गयी l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डा. डी.के. शुक्ला के फोन करने के बावजूद भी गाड़ी व मोबाइल घटना के दूसरे दिन SI के द्वारा सादे पेपर पर हस्ताक्षर कराने के बाद वापस की गई।
*बड़ा सवाल क्या जिले के तेज तर्रार व ईमानदार कप्तान द्वारा पुलिस की छवि ख़राब करने वाले SI पर की जाएगी कोई कार्यवाही*