
धरमौली में विशाल कुश्ती मेला के आयोजन
में काशीनाथ सिंह ने पहलवानों से परिचय देते हुआ दंगल का हुआ शुरुआत
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महाराजगंज,पनियरा विधानसभा में प्रवेश पर दीपक सिंह योगी सेवक का भाजपा एवं हियुवा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी साथियों ने किया भव्य स्वागत काशीनाथ सिंह पूर्व सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में महमदा पेट्रोल पंप के पास, परतावल नगर पंचायत, धरमौली में सैकड़ों कार्यकर्ता साथियों के साथ स्वागत किया धरमौली दंगल में पहलवानों से हाथ मिलाकर उद्घाटन किया इस अवसर पर सतीश मद्धेशिया अध्यक्ष प्रतिनिधि मनिष कनौजिया ओसीयर यादव धर्मेंद्र यादव संजय जायसवाल अभय पटेल दिलीप चौधरी सोहन चौधरी जगदीश तिवारी संदीप रंजन राहुल यादव लालजी चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।