
*ब्रेकिंग न्यूज़…………….*
* मोहनलालगंज, लखनऊ।*
*एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष निगोहा अनुज तिवारी व थानाध्यक्ष मोहनलालगंज अलोक राव द्वारा “पुलिस आपके द्वार” अभियान के तहत गाँवो में जन चौपाल का किया आयोजन….*
* निगोहा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरावा, शिवपुरा, रमपुरा, भोलाखेडा गाँवो में.. व मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भदेसवा गांव में पुलिस आपके द्वार” अभियान के तहत जन चौपाल का किया गया आयोजन….
*दिन प्रतिदिन चौपाल लगाकर एसीपी रजनीश वर्मा जनता व पुलिस के सम्बन्ध व विश्वास को सुदृढ करने का कर रहे प्रयास….*
* गाँवो में आयोजित चौपाल में एसीपी रजनीश वर्मा और थानाध्यक्ष निगोहा अनुज तिवारी व थानाध्यक्ष मोहनलालगंज अलोक राव ने चौपाल में मौजूद लोगो से अपने बच्चों को शिक्षा देने हेतु किया आग्रह, आग्रह करते हुए बताया कि बच्चों के संस्कार और शिष्टाचार उसके खुद के जीवन के ही नहीं बल्कि पूरे समाज की दिशा और दशा तय करते है जिस कारण बच्चों को शिक्षित करना है बहुत अनिवार्य….
*चौपाल में मौजूद युवाओं को नशे के कारण होने वाली मानसिक व आर्थिक नुकसान के बारे में दी विस्तृत जानकारी, साथ ही यह भी बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगो को होना होगा एकजुट, नशा शरीर के लिए है बेहद खतरनाक….*
* त्यौहार में हर कोई खरीदारी करने के मूड में रहे सावधान, अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से विशेष छूट तथा सीमित समय जैसी पेशकश का दिया जाता है ऑफर जल्दबाजी में न करें खरीददारी….
*ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सिर्फ अथराइज्ड वेबसाइट से ही करें शॉपिंग, बाजार में सैकड़ों ऐसी वेबसाइट है जो कि ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर लोगो के साथ करती है ठगी…*
* पेंमेंट करते समय किसी से न शेयर करें अपना ओटीपी या सीवीवी नम्बर, किसी फर्जी विज्ञापन के झांसे में आकर किसी भी लिंक को न करें क्लिक….
*सस्ता सामान या डिस्काउंट ऑफर देखकर किसी भी रेडम वेबसाइट से न करें शॉपिंग, गांवो में फेरी लगाकर जेवर साफ करने वाले अपराध तथा महिला एवं बालिकाओं में होने वाले अपराध घरेलू हिंसा अन्य अपराधों के बारे में किया जागरूक….*
* चोरी के सम्बन्ध में जो अपवाह व भ्रामक खबरे फैली थी उसके सम्बन्ध में लोगो को किया गया जागरुक इसके साथ ही साथ लोगो को अवगत कराया गया कि किसी के न आयें बहकावे में….
*सभी व्यक्तियों से बताया कि रात्रि में जो ड्रोन उड़ते हुए नजर आते है वह सरकारी कार्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत उड़ाया जाता है। इससे किसी व्यक्ति को डरने की नहीं है जरूरत….*
* किसी भी समय किसी व्यक्ति को यदि पुलिस सम्बन्धी किसी मदद की आवश्यकता हो तो तत्काल बिना किसी संकोच के पुलिस से सम्पर्क कर सकते हैं। पुलिस सदैव आपके है साथ…..किसी अराजक तत्व द्वारा यदि अपरिहार्य स्थिति उत्पन्न किया जाता है तो तत्समय पुलिस को करें सूचित….
*ग्रामीणों को जागरूक करते हुए गांव में किसी भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाय जिससे किसी भी अनहोनी से तत्काल निपटा जा सके, की गईं अपील, एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।*
* सड़क दुर्घटना सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम हेतु यातायात नियमों के बारे में लोगो को किया गया जागरूक, साथ ही नाबालिग को वाहन न देने हेतु किया जागरूक….
*चौपाल में मौजूद संभ्रान्त व्यक्तियों का मोबाइल नम्बर किया गया आदान-प्रदान ताकि आपसी संवाद त्वारित हो सके सुलभ….*
* पुलिस द्वारा लगातार गांव गांव चौपाल लगा कर लोगों किया जा रहा जागरूक, लोग हो रहे जागरूक अफवाहों को कर रहे नजर अंदाज….
*पत्रकार- धीरज तिवारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।*