
*तालाब किनारे मिट्टी खोद रहे बच्चों के ऊपर मिट्टी का बड़ा टीला गिर जाने से हुआ बड़ा हादसा
—————————————
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता रिजबान सिद्दीकी
मोहम्मदी खीरी
——————————————
मोहम्मदी खीरी क्षेत्र के ग्राम बिचपरी में तालाब के किनारे मिट्टी खोद रहे बच्चों के ऊपर मिट्टी टीला डह जाने से हुआ बड़ा हादसा सुबह करीब 10:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम बिचपरी के तालाब में कुछ बच्चे अपने घरों की दीवार लेपने के लिए मिट्टी लेने गए थे। मिट्टी का टीला ऊपर से गिर जाने के कारण बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना प्राप्त होने पर क्राइम इंस्पेक्टर राम केवल तिवारी मय पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि 1.शिवानी पुत्री जगपाल उम्र 18 बर्ष 2.रागिनी देवी पुत्री प्रमोद कुमार उम्र 16 वर्ष 3.रंगोली पुत्री हरीपाल उम्र 12 वर्ष 4.क्षमा देवी पुत्री सुरेश उम्र 9 वर्ष 5.अंकित पुत्र रामाधार उम्र 10 वर्ष निवासीगण बिचपरी थाना मोहम्मदी खीरी जो कि सभी पासी जाति के हैं। त्योहार पर अपने घरों की दीवार लेपने के लिए पलिया मोड बिचपरी तालाब से समय करीब सुबह 10:00 बजे मिट्टी खोदने गए थे मिट्टी खोदते समय मिट्टी का ऊपरी हिस्सा इन सभी बच्चों के ऊपर गिर गया जिससे सभी बच्चे घायल हो गए जिन्हें तत्काल एंबुलेंस द्वारा सीएचसी मोहम्मदी पहुंचाया गया। जहां शिवानी रागिनी व रंगोली उपरोक्त की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया गया डॉक्टर द्वारा बताया गया हालत अत्यधिक गंभीर होने से रागिनी देवी पुत्री प्रमोद कुमार उम्र 16 वर्ष की इलाज के दौरान हुई मौत अन्य सभी बच्चों का इलाज जारी