
👉 एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता
👉 *सहेली के पति को बता दिया उसकी पत्नि का सच तो गुस्साई दोस्त ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी ननद भाभी के नाम से अश्लील वीडियो*
UP के मेरठ में 2 सहेलियों के बीच हुआ मनमुटाव अब पुलिस क़ी दहलीज तक पहुंच गया है।
कभी धनिष्ठ मित्र रही दोनों युवतियाँ एक दूसरे क़ी इज़्ज़त उछाल रही है।
कंकरखेडा फाजलपुर से विवाहिता ने पति संग पहुंच अपनी फ्रेंड क़ी शिकायत दर्ज कराई।
आरोप है क़ी उसकी दोस्त ने ननद – भाभी का एक मार्फ हुआ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उस पर कॉलगर्ल का टैग लगा उसका मोबाइल नम्बर शेयर कर दिया है।
ID भी उसी के नाम से बनाई गई है।
पलटवार में किया यह काम…………..
इसी पहले शिकायतकर्ता महिला ने आरोपी युवती के पति को उसके एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के बारे में बता दिया था।
वह शादी के बाद भी अपने BF के साथ अफेयर में थी।
इसी दुश्मनी में अब सहेली ही सहेली क़ी दुश्मन बन गई।