
*बिग ब्रेकिंग उन्नाव *
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता
*भू माफियाओं का उन्नाव में आतंक ग्राम समाज की भूमि पर रेडिमेड दीवार करी खड़ी*
*आपको बता दे पूरा मामला सदर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर ब्लॉक सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र का है जहा पर भू माफियाओं ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करना चालू कर दिया*
ग्राम मिर्जापुर ब्लॉक सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार ने बताया कि मेरे गांव की भूमि संख्या 347 पर जो बंजर के रूप में दर्ज है भू माफिया मनीष पांडे कल्लू यादव धर्मपाल आज लोग उक्त भूमि पर रेडीमेड दीवाल खड़ी करके जबरन कब्जा कर लिया है जब मैं मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने मुझे गाली गलौज मारपीट पर आमादा हो गए तथा धमकी दी की अगर कानूनी कार्यवाही की तो महिला संबंधित झूठे आरोपों में फंसा दूंगा तथा सभी लोगों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है
*गौरव पांडेय ऊर्फ मनीष पांडेय का अपराधिक इतिहास*
*1- मु.अ.स.- 1770/2012,धारा – 147,148,149,323,395,397,504,506 आईपीसी व 3(2) (5) sc/st Act थाना कोतवाली उन्नाव*
*2 मु .अ. स. 2016 बाते 2012 धारा 323, 419 420 ,400 से 468 ,506 आईपीसी हुआ 3 (1) (10) sc/St Act थाना कोतवाली उन्नाव*
*3-मु.अ. स. 19/13 धारा 419 420 ,467 ,468, 471 आईपीसी थाना कोतवाली उन्नाव*
*4-मु .अ. स. 28/13 धारा 420 ,464 468 ,471 आईपीसी थाना कोतवाली उन्नाव*
*5 -मु.अ. स. 316 बात 23 धारा 147 ,1483 ,427, 285 ,504 ,506 आईपीसी व 3(2) ,(5) एससी एसटी act थाना गंगा घाट उन्नाव*
*6-मु.अ. स. 353 / 2023 धारा 420 ,460, 471IPC थाना जनपद उन्नाव*
*7- मु.धारा. 107 / 116 द.प्रा.सं. दिनांक 18 – 09- 2023 थाना गंगा घाट जनपद उन्नाव*
*ऐसे में बात यहां आती है कि आखिर तेज तर्रार कप्तान साहब दीपक भूखर का कब चलेगा भू माफियाओं पर हंटर यह यूं ही भूमिया ग्राम समाज की जमीन पर करते रहेंगे कब्जा*