हत्या के मुंकदमे में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महाराजगंज,पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अपराध/अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज महोदय के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना भिटौली पुलिस द्वारा दिनांक 07.09.2024 को मु0अ0सं0- 247/2024 धारा 191(2),191(3), 190, 115 (2), 103(1) B.N.S. थाना भिटौली, जनपद महराजगंज में वांछित अभियुक्तगण 01. रिजवान उर्फ सिराज पुत्र शाजिद अली निवासी कम्हरिया खुर्द थाना भिटौली जनपद महराजगंज उम्र 37 वर्ष, 02. मोहंम्मद नवाज शरीफ पुत्र शाजिद अली निवासी कम्हरिया खुर्द थाना भिटौली जनपद महराजगंज उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्तगण के पास से आलाकत्ल चाकू व अभियुक्तगण के रक्त रंजीत कपडे व दो अदद मोबाईल फोन बरामद कर जेल भेजा गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- मुकदमा उपरोक्त के वादी श्री अबरार अली पुत्र स्व0 अलीमुल्लाह नि0ग्राम बरगदही, पो0 जददुपिपरा थाना भिटौली जनपद महाराजगंज के भाई इस्तखार व इरफान पुत्रगण अलीमुल्लाह निवासीगण बरगदही थाना भिटौली जनपद महराजगंज अपनी बहन शाहिन सुल्ताना पत्नी खैरुद्दीन निवासी कम्हरिया खुर्द थाना भिटौली जनपद महराजगंज के घर शाम को लगभग 08.30 बजे दावत खाकर वापस आते समय पुरानी रंजीश को लेकर अभियुक्तगण द्वारा कम्हरिया खुर्द गांव से पहले मजनु के घर के पास सभी एक राय होकर धारदार हथियार से वादी के भाई इस्तखार व इरफान को जान मारने की नियत से मारने पीटने लगे जिससे वादी के दोनो भाइयो को काफी गम्भीर चोटे आयी मार पीट से आयी चोटो के कारण वादी के भाई इरफान पुत्र अलीमुल्लाह निवासी बरगदही थाना भिटौली जनपद महराजगंज की दवा ईलाज हेतु सिटी अस्पताल गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी । तथा भाई इस्तखार पुत्र अलीमुल्लाह निवासी बरगदही थाना भिटौली जनपद महराजगंज का दवा इलाज सिटी हास्पिटल गोरखपुर में चल रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-1. रिजवान उर्फ सिराज पुत्र साजिद अली निवासी कम्हरिया खुर्द थाना भिटौली जनपद महराजगंज उम्र 37 वर्ष।2. मोहंम्मद नवाज शरीफ पुत्र साजिद अली निवासी कम्हरिया खुर्द थाना भिटौली जनपद महराजगंज उम्र 25 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय व जिस प्रकरण में गिरफ्तारी हुई का विवरणः-1. गिरफ्तारी स्थान- ग्राम बलुआ मोड़ छपिया नहर पुलिया से 50 कदम आगे थाना भिटौली जनपद महराजगंज ।2. गिरफ्तारी दिनांक – 07.09.2024 समय – 03.05 बजे।3. प्रकरण में गिरफ्तारी – मु0अ0सं0- 247/2024 धारा 191(2),191(3),190,115 (2),103(1) B.N.S. थाना भिटौली, जनपद महराजगंज ।
बरामदगी सामान _1. एक अदद चाकू (आलाकल्त),2. अभियुक्तगण के रक्त रंजीत कपडे,3. दो अदद मोबाईल फोन
गिरफ्तारी करने वाले टीम के सदस्य का विवरणः-1. थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य थाना भिटौली जनपद महराजगंज ।2. हे0का0 संजीव श्रीवास्तव थाना भिटौली जनपद महराजगंज ।3. का0 विनोद चौहान थाना भिटौली जनपद महराजगंज । 4. का0 अजीत यादव थाना भिटौली जनपद महराजगंज ।